Mathura, India
FCFVMVF
N/A
Jay shri krishna
like
This is a good religious place .... Nd there is a huge history about this place in context of lord krishna....Jai sri krishna
its my home, श्री सदुपाडे जी का घर
अभी गिरिराज की तलहटी में बसे आन्यौर में है। कृष्ण लीला से जुड़े इस गाँव से श्रीनाथजी की यात्रा आरम्भ हुई थी। वर्तमान में नाथद्वारा में विराज रहे श्रीनाथजी का विग्रह आन्यौर में प्रकट हुआ था। पुष्टिमार्ग के संस्थापक महाप्रभु बल्लभाचार्य जी ने यहाँ एक नया अध्याय लिखा जो आगे चलकर इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हुआ। आन्यौर गाँव श्रीनाथ जी का प्राकट्य स्थल है। वर्तमान में यहाँ श्रीनाथ जी की प्रतीक स्वरुप शिला के दर्शन है। प्रांगण में बाजनी शिला है जिसे बजाने पर मधुर स्वर निकलता है। गर्ग संहिता में वर्णन है कि बालकों के साथ क्रीड़ा करते कान्हा ने जिस शिला को बजाया था, वह बाजनी शिला के नाम से प्रसिद्ध हुई। प्राकट्य स्थल से आगे बल्लभाचार्य जी की बारहवीं बैठक है। यहीं पर बल्लभाचार्यजी व् श्रीनाथ जी का प्रथम मिलन हुआ था। बैठक में वही दृश्य जीवंत है। राधे राधे
Deli
The best companies in the category 'Deli'